देश की संसद पर हुए 22 साल पहले हमले की तारीख पर ही एक बार फिर लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था तार-तार पाई गई. सदन की कार्यवाही के दौरान ही दो लोग कलर स्मोक लेकर सांसदों के बीच कूद गए. तो दो लोग संसद के बाहर नारेबाजी और हुड़दंग करने लगे. लोकतंत्र के मंदिर में कैसे हुई इतनी बड़ी चूक? देखें ब्लैक & व्हाइट.