नागपुर में हुए सांप्रदायिक दंगों में दंगाइयों ने महिला पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया. उनके साथ अश्लीलता और छेड़छाड़ की गई. एक महिला कॉन्स्टेबल की यूनिफॉर्म उतारने की कोशिश हुई. 31 पुलिसकर्मी घायल हुए. माइनोरिटी डेमोक्रेटिक पार्टी के अध्यक्ष फहीम खान ने दंगों के लिए भड़काया था. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.