खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की के खिलाफ एनआईए ने एक्शन लिया है. एनआईए ने पंजाब में पन्नू की दो संपत्तियों को जब्त कर लिया है. ये संपत्तियां अमृतसर और चंडीगढ़ में स्थित थी. इससे पहले 2020 में उसकी संपत्तियां कुर्क कर ली गई थी.
The probe agency has decided to confiscate the properties of 19 Khalistani terrorists under section 33 (5) of the Unlawful Activities (Prevention) Act (UAPA), sources in the agency said.