Sudhir Chaudhary Show: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां 'हीरा बा' लगभग 100 वर्ष की हैं. उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जैसे ही प्रधानमंत्री मोदी को उनकी स्थिति के बारे में पता चला वो भी अहमदाबाद पहुंच गए. फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर है. देखें ब्लैक एंड व्हाइट.
Prime Minister Narendra Modi's mother 'Hiraba' is almost 100 years old. After having trouble breathing, she was admitted to the hospital. As soon as Prime Minister Modi came to know about her condition, he reached Ahmedabad. At present Hiraba's condition is stable. Watch Black and White.