राजस्थान के कोटा में छात्रों की आत्महत्या को रोकने के लिए प्रशासन ने हॉस्टल के कमरों में लगे पंखों में स्प्रिंग लगाने शुरू कर दिये हैं. कोटा के DM ने अपने नए आदेश में कहा है कि ये पंखे जिले के ऐसी सभी बिल्डिंग्स में लगाए जाएंगे, जहां छात्रों की मौजूदगी होती है. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि क्या पंखे बदलने से छात्रों को आत्महत्या करने से रोका जा सकता है? देखें ब्लैक एंड व्हाइट.
To stop the suicide of students in Kota, Rajasthan, the administration has started installing springs in the fans of the hostel rooms. The DM of Kota has said in his new order that these fans will be installed in all such buildings in the district where students are present. But the question is, can changing the fan prevent students from committing suicide? Watch Black and White.