आज हमारे देश को अलग अलग श्रेणी में यही दो Awards मिले हैं और गर्व करने वाली बात ये है कि इससे पहले इतिहास में कभी भी पूर्ण रूप से भारत में बनी और भारत के किसी प्रोडक्शन हाउस द्वारा बनाई गई फिल्म या गाने को ये अवॉर्ड नहीं मिला था. इसलिए ये पुरस्कार जीतना भारत के लिए ऐतिहासिक भी है और अभूतपूर्ण भी है.