आज ब्लैक ऐंड व्हाइट में सबसे पहले उस मैच का विश्लेषण, जो खेला तो भारत और पाकिस्तान के बीच गया था लेकिन रात होते होते यही मैच भारत और खालिस्तान के बीच का मैच बन गया और इसके बाद ये कहा जाने लगा कि भारत के कुछ लोग मैच के दौरान कैच छोड़ने के लिए क्रिकेटर अर्शदीप सिंह को खालिस्तानी बता रहे हैं. लेकिन अब पता चला है कि सोशल मीडिया पर हुई अर्शदीप सिंह की फर्जी ट्रोलिंग के पीछे कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान था. सुधीर चौधरी के साथ देखिए पाकिस्तानी ट्रोल आर्मी का सच और अन्य बड़ी खबरों का विश्लेषण.