आज सबसे पहले गुजरात के मोरबी में हुई दुर्घटना में मारे गए 134 लोगों की मौत का हिसाब किताब करेंगे. हमारे देश में जब इस तरह की घटनाएं होती हैं तो लोग उसे दुर्भाग्य मान लेते हैं और ये सोचकर घटना को भूल जाते हैं कि शायद भगवान को यही मंजूर था और उन लोगों की मौत ने ही उन्हें वहां बुलाया था लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि ये Act of God नहीं है यानी सिर्फ दुर्भाग्य नहीं है या सिर्फ भगवान की मर्जी नहीं है. ये वो लापरवाही है, जो हत्या के अपराध से भी बढ़कर है और वो बेईमानी है, जिसे माफ नहीं किया जा सकता. सुधीर चौधरी के साथ ब्लैक & व्हाइट में देखिए मोरबी पुल हादसा, कोहली के रूम का वायरल वीडियो और अन्य बड़ी खबरों का विश्लेषण.
Today, first of all, we will book the account of the death of 134 people killed in the accident in Morbi, Gujarat. When such incidents happen in our country, people consider it as misfortune and forget the incident thinking that maybe God had approved this and the death of those people had called them there. But today we will tell you that there is no Act of God, that is, there is no misfortune or only God's will. This is negligence, which is greater than the crime of murder, and dishonesty, which cannot be forgiven.