दिल्ली में शराब घोटाले को लेकर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने समन भेजा है. सीबीआई ने पूछताछ के लिए कल बुलाया है. सीबीआई के समन पर मनीष सिसोदिया भड़क गए वहीं केजरीवाल ने सिसोदिया की तुलना भगत सिंह से कर डाली जबकि बीजेपी ने दोनों पर हमला बोलते हुए कहा कि केजरीवाल 'भ्रष्टाचार के कंस' हैं जबकि सिसोदिया CM की कठपुतली और कलेक्शन एजेंट हैं. इस बीच मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में कानून व्यवस्था को लेकर LG को चिट्ठी लिखी है और कहा है कि थोड़ा समय निकालकर दिल्ली की कानून व्यवस्था पर ध्यान दें. ब्लैक & व्हाइट सुपरफास्ट में देखिए आज की 10 बड़ी खबरें.
CBI has summoned Deputy CM Manish Sisodia regarding the liquor scam in Delhi. Manish Sisodia was enraged at the CBI summons, while Kejriwal compared Sisodia to Bhagat Singh, the BJP said that Kejriwal is the 'Kansa of corruption' while Sisodia is the CM's puppet and collection agent. Meanwhile, Manish Sisodia has written a letter to the LG regarding the law and order situation in Delhi and has asked him to take some time out and focus on Delhi. Watch Black & White Superfast.