हिमाचल विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आक्रामक दिखे. सोलन में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बरसों के शासन में कई स्वार्थी समूह पैदा हो गए जो भारत को स्थिर नहीं देखना चाहते. पीएम मोदी ने केजरीवाल का बिना नाम लिए हुए कड़ा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि खुद को ‘कट्टर ईमानदार' कहने वाले सबसे ज्यादा भ्रष्टाचारी हैं. ब्लैक & व्हाइट सुपरफास्ट में देखिए आज की बड़ी खबरें.
Prime Minister Narendra Modi looked aggressive during the campaign for the Himachal Assembly elections. While addressing the rally in Solan, PM Modi targeted both the Congress and the Aam Aadmi Party. He said that during the years of Congress' rule, many selfish groups have arisen who do not want to see India stable. PM Modi hit hard without naming Kejriwal. He said that those who call themselves 'hardcore honest' are the most corrupt. Watch today's top news in Black & White Superfast.