उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का अपमान करने के मामले में सियासत गरमा गई है. अब टीएमसी नेता कल्याण बनर्जी ने उपराष्ट्रपति धनखड़ की नकल उतारने पर सफाई दी है. कल्याण मुखर्जी ने कहा, मेरे मन में उपराष्ट्रपति के लिए काफी सम्मान है. मिमिक्री करना तो एक कला है. पीएम ने भी मिमिक्री की थी. मेरा इरादा दुख पहुंचाने का नहीं था. देखें ये एपिसोड.
An upheaval of politics is being observed over the issue of insulting Vice President Jagdeep Dhankhar. Now TMC leader Kalyan Banerjee has given clarification on doing mimicry of Vice President Dhankhar. Kalyan Banerjee said, I have a lot of respect for the Vice President. Mimicry is an art. PM also did mimicry. My intention was not to hurt. Watch this episode.