सावन में पड़ने वाले शनिवार को संपत शनिवार कहते हैं. इस शनिवार को कुछ उपाय करने से आप धनवान बन सकते हैं, रोजगार की मुश्किलें दूर हो सकती हैं. 'चाल चक्र' में राशियों की सटीक भविष्यवाणी के साथ जानिए सावन और शनि का संबंध.