चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे अक्षय तृतीया का गोल्डन कनेक्शन के बारे में. अक्षय तृतीया पर ग्रहों का विशेष संयोग बन जाता है. इस कारण से इस दिन किए गए कार्य अक्षय फलदायी होते हैं. इस दिन स्वर्ण खरीदने और दान करने की परंपरा पायी जाती है. मानते हैं इससे सम्पन्नता अक्षय हो जाती है. घर में स्वर्ण और धन के भंडार भरे रहते हैं. सोना पृथ्वी पर पायी जाने वाली मूल्यवान धातुओं में से एक है. सोना समृद्धि और सम्पन्नता दर्शाता है. ज्योतिष में इसको तमाम ग्रहों से जोड़ते हैं पर मुख्य रूप से इसका सम्बन्ध बृहस्पति से होता है. सोने से ऊर्जा और गर्मी दोनों पैदा होती है. साथ ही सोना विष के प्रभाव को भी नष्ट कर देता है. सोना अगर लाभदायक हो तो व्यक्ति को समृद्ध करता है. परन्तु अगर नुकसान करे तो दुर्घटनाएं करा डालता है.
In this episode of Chaal Chakra, we will tell you about the importance of purchasing gold on the occasion of Akshaya Tritiya. It is a very popular festival that the Hindus and Jains celebrate every year and is considered as one of the most important days for Hindu community. Gold is one of the precious metals found on Earth. In astrology, it connects with all the planets, but mainly it relates to Jupiter. Know more details in this video.