चाल चक्र के इस एपिसोड में हम बात करेंगे वहम और डर की समस्या के बारे में. वहम और डर मन से जुड़ी हुई समस्या है. इसमें सबसे बड़ी भूमिका चन्द्रमा की होती है. चन्द्रमा ज्यादातर मन में डर पैदा करता है. दूसरी भूमिका राहु की होती है. राहु मन में ज्यादातर वहम पैदा करता है. राहु और चन्द्रमा की स्थिति मन में विचित्र समस्याएं पैदा करती है. कब डर की भूमिका जीवन में ज्यादा हो जाती है? जाने के लिए देखें वीडियो.
In this episode of Chaal Chakra, we will talk about the astrological connection of fear. We will tell you some easy tips that will bring fortune in life. Also know your daily horoscope here. Watch this video.