चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे कहीं जाने से पहले कुछ खाने का विशेष महत्व क्यों है. कुल मिलाकर तीन तरह की ऊर्जा एक समय विशेष पर व्यक्ति के अंदर कार्य करती है. सकारात्मक, नकारात्मक और विरोधात्मक. घर से निकलते समय घर की सकारात्मक ऊर्जा कम न होने पाए, इसलिए कुछ खाकर निकलना श्रेष्ठ होता है. अगर घर से निकलते समय अपनी राशि और काम के हिसाब से कुछ खाकर निकलें तो नकारात्मक ऊर्जा को काफी कम यानी संतुलित किया जा सकता है. अगर हम घर से निकलते समय कुछ नहीं खाते या कुछ ऊंटपटांग खाते हैं तो बना काम भी बिगड़ सकता है.
In this episode of Chaal Chakra, our astrologer Shailendra Pandey will tell you about the astrological connection of your food habits. what we eat also have a massive impact of the planetary vibrations. Know more about it here. Also, know the astrological prediction for your zodiac sign. Also know what stars have in store for you and good luck tips.