चाल चक्र में आज हम बात करेंगे बृहस्पति के धनु राशि में प्रवेश की और आपको बताएंगे बृहस्पति का धनु राशि में प्रवेश से दूसरी राशियों पर कैसा प्रभाव पड़ेगा. नव ग्रहों के गोचर में देव गुरु बृहस्पति का राशि परिवर्तन 29 मार्च 2019 को धनु राशि में होगा. नौ ग्रहों में गुरु ग्रह की धनु और मीन राशि है. गुरु कर्क राशि में उच्च के और मकर राशि में नीच के होते हैं गुरु संतान /धर्म /ज्ञान और आध्यात्म का कारक माना जाता है. अपने खास शो में हम आपको बताएंगे बृहस्पति को प्रसन्न करने के महाउपाय क्या है और बात होगी आपके दैनिक राशिफल की.
In this episode of Chaal Chakra, our astrologer will tell you about the transition of Jupiter in Sagittarius and its effects on your zodiac sign. On March 29, 2019, Jupiter will enter Sagittarius. So, our astrologer tells you about the dos and donts as per your horoscope. Also know your daily horoscope and good luck tips. Watch the full episode of Chaal Chakra for more details.