चाल चक्र के इस एपिसोड में हम आपको बताएंगे कि चंद्र ग्रहण के बाद क्या करें और क्या न करें. इसके साथ ही आज से सावन की शुरुआत है. इस मौके पर जानें कि किस तरह दिन की शुरुआत करें और ग्रहण के अशुभ प्रभाव से किस तरह बचें. साथ ही जानें कि सावन के महीने में आपके भाग्य पर क्या असर पड़ने वाला है.
In this episode of Chaal Chakra we will tell you about, Chandra Grahan impact on your Rashi. When the Moon falls into an eclipse, its effect is very vast on our lives. In this episode of Chaal Chakra, we will talk about the astrological methods related to Chandra Grahan and Sawan. Also, know your daily horoscope in this video.