चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे बच्चों की विशेष समस्या के पीछे कौन से ग्रह होते हैं. बच्चे जन्म से लगभग 8 वर्ष तक चंद्रमा से प्रभावित होते हैं. इस समय उनकी दशा के साथ साथ चंद्रमा की स्थिति काफी महत्वपूर्ण हो जाती है. बच्चा जब मां के गर्भ में रहता है तो मां के ग्रह भी उस पर असर डालते हैं और यह असर भी लगभग आठ वर्ष तक रहता है. बच्चों की विशेष समस्याओं में ऑटिज्म, समझ का कम होना, देर से बोलना आदि हैं. इन समस्याओं में ज्यादातर समस्याओं को ठीक करने के लिए धैर्य की जरूरत होती है.
In this episode of Chaal Chakra, astrologer Shailendra Pandey will discuss about special problems of childhood. Know which planets are responsible for special problems of children. Also know what stars have in store for you.