चाल चक्र में आज हम बात करेंगे अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने की. हर राशि वाले का कोई न कोई शत्रु जरूर होता है. अपने खास कार्यक्रम में आपको बताएंगे राशि अनुसार अपने शत्रु को शांत करने के उपाय. मेष - आम तौर पर मेष राशी वालों के शत्रु नहीं होते है
परन्तु जब होते हैं तो कारण केवल धन ही होता है. उपाय: बुधवार की सुबह भगवान गणेश को 11 पत्ती हरी दूर्वा अर्पित करनी चाहिए और ॐ एकदन्ताय नमः मन्त्र का 108 बार जाप करना चाहिए.
Today in the Chaal Chakra, we will talk about winning over our enemies. There is always an enemy of every zodiac. In this episode we will tell you how you can defeat your enemies. Watch full episode of Chaal Chakra. Also watch this video to know your daily horoscope.