चाल चक्र में आज आपको बताएंगे वहम और डर की समस्या के बारे में. जैसे मेष राशि के लोगों को कभी-कभी बीमारी को लेकर वहम होता है. वहम से बचने के लिए इनको तेल मसालेदार खाने से और नशे से बचना चाहिए. साथ ही काले रंग से परहेज करना चाहिए. इसी तरह वृष राशि के लोगों को काल्पनिक डर की समस्या हो जाती है. डर को दूर करने के लिए इनको क्रोध कम करना चाहिए और लाल रंग के प्रयोग से बचना चाहिए. इसी तरह से जानें अन्य राशियों के लोगों को किस तरह की सावधानी रखनी चाहिए...
Today in the Chaal Chakra show we tell you about problem of fear. People of Aries zodiac sign are sometimes vulnerable to illness. In order to avoid confusion they should avoid oily and spicy food and avoid drunkenness. Also avoid black color. Taurus people have a problem of imaginary fear. To overcome fear, they should reduce anger and avoid using red color.