चाल चक्र में आज हम बात करेंगे गणपति के महा वरदान की और कैसे भगवान गणपति आपको सुखों का वरदान देंगे. इसके अलावा आपको बताएंगे गणपति को प्रसन्न करने का महा उपाय के बारे में. बुधवार का दिन भगवन गणेश और और बुध ग्रह से संबंध रखता है. इस दिन भगवन गणेश और बुध ग्रह की विशेष उपासना से हर मनोकामना पूरी की जा सकती है. बुधवार के दिन उपाय करते समय श्रद्धा और विश्वास बनाये रखे और उपाय के दिनों में पूर्ण सात्विक रहें. भगवान गणेश और बुध ग्रह की पूजा की कुल सामग्रियों को खरीद कर घर के पूजा स्थान में रखें.
Today in Chaal Chakra we will tell how you could seek blessings from Lord Ganesha. We will also tell you about the importance of the blessings of Lord Ganesha. Watch Video.