चाल चक्र में आज आपको बताएंगे कैसे भगवान शिव की कृपा से मिलेगा रुका हुआ धन. राशि अनुसार भगवान शिव की पूजा करें. मेष राशि वाले भगवान शिव को सफेद चंदन और गंगाजल सुबह के समय अर्पण करें रुके हुए धन की प्राप्ति की प्रार्थना करें. वृष राशि वाले लोग भगवान शिव को प्रदोष काल में पंचामृत अर्पण करें तथा अपने रुके हुए धन की प्राप्ति के लिए प्रार्थना अवश्य करें. ऐसा करने से शिव की कृपा मिलेगी और बिगड़े हुए कार्य बनेंगे.
With the grace of Lord Shiva, one can get back the money of debt given to someone. For this devotees should worship Lord Shiva. Offer Ganga water and White sandalwood to Lord Shiva in the morning. This will get your money back. If you are unable to succeed in any work, worship Lord Shiva. This will give you desired results. You will definitely succeed in your mission.