चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे बड़े बूढ़ों से आपके भाग्य का क्या संबंध है? बड़े बुजुर्गों से जीवन को एक मजबूत आधार और दिशा मिलती है. ज्योतिष में इनका संबंध बृहस्पति से जोड़ा जाता है. इनके संपर्क में रहने से बृहस्पति मजबूत होता जाता है. इनके जीवन में रहने मात्र से जीवन की स्थितियां बेहतर हो जाती हैं. इनके कारण आए हुए संकट जीवन से टल जाते हैं.
Today in Chaal Chakra we will tell you how your elders are associated with your luck. When you are connected with your elders it strengthens your planet Jupiter. Our elders protect us from the problems in life. Watch video.