चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे गुप्त नवरात्रि की महिमा के बारे में. सामान्यतः हम लोग वर्ष में पड़ने वाले केवल दो नवरात्रों के बारे में जानते हैं. चैत्र या वासंतिक नवरात्र और आश्विन या शारदीय नवरात्र. इसके अतिरिक्त दो और नवरात्र भी हैं जिनमे विशेष कामनाओं की सिद्धि की जाती है. कम लोगों को इसका ज्ञान होने के कारण या इसके छिपे हुए होने के कारण इसको गुप्त नवरात्र कहते हैं. वर्ष में दो बार गुप्त नवरात्रि आती है - माघ शुक्ल पक्ष में और आसाढ़ शुक्ल पक्ष में , इस प्रकार कुल मिलाकर वर्ष में चार नवरात्र होते हैं. यह चारों ही नवरात्र ऋतु परिवर्तन के समय मनाये जाते हैं. महाकाल संहिता और तमाम शाक्त ग्रंथों में इन चारों नवरात्रों का महत्व बताया गया है .
There are four Navratri festivals in a year. Shardiya and Chaitra Navratra are known by most people but there are two other Navratras called Gupta. The first secret Gupt Navratri is on the Shukla side of the month of Magh, while the second is on the Shukla side of the month. It is of great importance. This year,' the Gupta Navratri festival of the month of Ashadha has begun from 3rd of July. The Gupta Navratri is especially important for tantra sadhana, but even ordinary people can worship Goddess Maa during these days and it is very much very expensive.