चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे हस्तरेखा विज्ञान में अंगूठे का महत्व के बारे में. हथेलियां, दरअसल आपकी कुंडली की फोटो कॉपी हैं. हाथ का सही अध्ययन करके कुंडली के ग्रहों को जान सकते हैं. हाथ में सबसे महत्वपूर्ण होता है अंगूठा. अंगूठे का सही अध्ययन करके व्यक्ति के जीवन और भावनाओं के बारे में जान सकते हैं. अंगूठे से व्यक्ति का मन और धन सबसे आसानी से जान सकते हैं. किसी कार्य को करने में व्यक्ति की लगन कितनी है, यह भी अंगूठे से जान सकते हैं.
Today in Chaal Chakra we will discuss the importance of thumb in palmistry. Our palms are believed to be a photocopy of our luck. Our thumbs tell a lot of things about us. Watch Chaal Chakra.