चाल चक्र में आज हम बात करेंगे घर के क्लेश के बारे में. ज्यादातर कौन से समय घर में क्लेश रहता है और क्लेश के मुख्य कारण क्या है. सुबह के क्लेश की दो मुख्य वजह होती है एक तो रात में देर से सोना और सुबह देर से उठना. घर मे वास्तुदोष का होना भी बहुत बड़ा कारण है, जैसे घर के ठीक सामने कोई गंदगी का ढेर हो या घर के उत्तर पूर्व में टॉयलेट का होना. हमेशा पश्चिम या उत्तर दिशा में सिर करके सोना. घर के मंदिर में साफ सफाई न होना.
Today in the Chaal Chakra, we will talk about the conflict of the house. What is the main reason for conflict? There are two main reasons for the conflict in the morning, one is the main reason is sleeping late in the night and getting up late in the morning. It is also a great reason to have a Vastudosh in the house as if there is a pile of dirt in front of the house or the answer of the house Toilet in the East Always head by head in the west or north direction. There is no cleanliness in the temple of the house.