चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे घर में वास्तु में हैं. किसी भी व्यक्ति के जीवन में रंग और तरंग का सर्वाधिक महत्व है. घर के मुख्य द्वार से घर में खुशियां भी आती हैं और समस्याएं भी. इसको ठीक करके ही घर में खुशियां लाई जा सकती हैं. इस द्वार को साफ़ सुथरा रखें. यहां पर पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था करें. एक नेम प्लेट भी लगाएं, जो काले रंग की न हो. मुख्य द्वार पर शनिवार को दीपक जलाना विशेष शुभ होता है. साथ ही इस एपिसोड में हम बात करेंगे आपके दिन को कैसे भाग्यशाली बनाएं और बताएंगे आपकी राशियों की सटीक भविष्यवाणी. देखिए चाल चक्र.
Today in Chaal Chakra Pandit Shailendra Pandey will tell you about the importance of Vastu in our houses. We will also talk about how some vastu tips which will inhance your luck and your astrological stars. Our astrologer Shailendra Pandey will also predict your daily horoscope, watch Chaal Chakra.