चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे रुमाल के रंग का भाग्य से क्या सम्बन्ध है? रंग हमारे भाग्य से सीधी तौर से जुड़े हुए हैं, सही रंग का प्रयोग करके हम अपने भाग्य को बेहतर कर सकते हैं. रुमाल हमारे साथ रहकर हमें किसी खास रंग से जोड़ देता है. नियमित उस रंग को देखने से और प्रयोग करने से हमारे ऊपर ग्रह का सही प्रभाव आ जाता है. जानें रंगों से ज्योतिषीय कनेक्शन के बारे में. साथ ही जानें राशियों की सटीक भविष्यवाणी.
In this episode of Chaal Chakra, our astrologer will tell you about the astrological connection of your handkerchief with your life. Color is all around us and they have an impact on our moods, emotions, and behaviors. Know how the color of your handkerchief affects your life. Also know what stars have in store for you.