चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे अच्छे विद्यार्थी होने के गुणों के बारे में. विद्यार्थी होने के लिए बहुत सारे गुणों की आवश्यकता है. विद्यार्थी होने लिए सबसे पहले अच्छे प्रयास की आवश्यकता है. इसके बाद अच्छी एकाग्रता और ध्यान की जरूरत है. आलस्य पर नियंत्रण पाना भी जरूरी है. स्वाद और खान पान पर भी ध्यान देना होगा. साथ ही साथ बहुत ज्यादा भावनाओं के चक्कर में पड़ने से बचना होगा.
Today in this episode of Chaal Chakra, Astrologer Shailendra Pandey will give us some simple tips to be a good student. You will also get to know about the qualities of being a student and your horoscope for the day.