शनि का नाम आते ही लोगों के मन में डर पैदा होता है और यह डर तब और बढ़ जाता है जब हम यह कहते हैं कि आपकी साढ़े साती चल रही है. आम तौर पर लोग शनि की साढ़े साती को समझते हैं कि इसके प्रभाव बुरे ही होंगे. लेकिन शनि की साढ़े साती के प्रभाव कभी-कभी शुभ भी होते हैं. और जानने के लिए देखें चाल चक्र का यह एपिसोड. देखें वीडियो.