चाल चक्र में बात हम करेंगे भगवान गणपति के आठ स्वरूपों की. कैसे भगवान गणपति के आठ स्वरूप आपकी जिंदगी की समस्याओं को खत्म कर सकते हैं. गणपति को प्रसन्न करने के महा उपाय कौन से हैं. कैसे करें गणपति के मंत्र का जाप. भगवान शिव और पार्वती के पुत्र श्री गणेश जीवन की समस्याओं को हल करने मे सक्षम है. इसीलिए इनकी पूजा सबसे पहले की जाती है. हालांकि इनके अनंत नाम और अनगिनत स्वरुप हैं परन्तु इनके आठ स्वरुप विशेषरूप से ऐसे हैं, जो किसी भी व्यक्ति की कमजोरियों और परेशानियों को दूर करते हैं. अगर ये कमजोरियां दूर हो जाएं तो व्यक्ति जीवन में हर प्रकार से उन्नति कर सकता है. यहां तक कि ईश्वर की उपलब्धि भी इन कमजोरियों के जाने के बाद प्राप्त हो सकती है. अपनी कुशाग्र बुद्धि से सर्वप्रथम भगवान गणेश ने अपने माता पिता की परिक्रमा की और कार्तिकेय से पहले अपने माता पिता के सम्मुख प्रस्तुत हो गए. इसलिए इन्हें सभी देवी देवताओं में सर्वप्रथम पूजनीय माना जाता है और इन्हें रोली मौली चावल धूप दीप तथा मोदक और दूर्वा अर्पण की जाती है.
Today in Chaal Chakra we will talk about 8 forms of Lord Ganesha. We will tell you how 8 forms of Lord Ganesha will change your life. Lord Ganesha is very much capable of solving problems in life. Watch Video.