चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे मंगल के राशि परिवर्तन के बारे में. मंगल वृषभ राशि में प्रवेश कर रहे हैं. इससे वृषभ राशि वालों के लिए मंगल का गोचर आपके क्रोध को बढ़ाएगा आपके दांपत्य जीवन में कलह क्लेश हो सकता है. उपाय मंगलवार के दिन लाल मसूर की दाल और लाल वस्त्र का दान करें हनुमान चालीसा का पाठ करें. मीन राशि वालों के लिए मीन राशि से तीसरे भाव में मंगल का गोचर आपके भाई बहनों का साथ दिलवाएगा और आपके परिश्रम द्वारा लाभ होगा. उपाय रोज भगवान सूर्य को तांबे के लोटे से जल दें. अपने छोटे भाई बहनों को कुछ लाल रंग का उपहार दें सुंदर काण्ड का पाठ करें.
Today in the Chaal Chakra, you will know about the zodiac changes of Mars. Mars is entering the Taurus zodiac sign. Due to this, the transit of Mars for Taurus will increase your anger. There may be conflicts in your married life. Remedy is to donate the red lentils and red cloth on Tuesday and also read the Hanuman Chalisa. For Pisces, Mars will transit your siblings and your hard work will benefit you. water the sun every day in a copper flask and gift red colored things to your younger siblings.