चाल चक्र में आज आपको बताएंगे मौनी अमावस्या की महिमा के बारे में और मोनी अमावस्या पर कैसे करें राशि अनुसार स्नान. धार्मिक दृष्टिकोण से यह तिथि बहुत महत्वपूर्ण होती है. पितृदोष से मुक्ति पाने का यह बहुत ही आसान अवसर होता है, इस दिन पितरों को बहुत आसानी से प्रसन्न किया जा सकता है. मोनी अमावस्या पर सुबह के समय मौन रहकर तथा शुद्ध आचरण करके स्नान करना शुभ माना जाता है. इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करने का पुण्य फल भी मिलता है.