मोक्षदा एकादशी मार्गशीर्ष शुक्ल एकादशी को आती है. इस दिन को मोक्ष प्राप्ति का दिन कहा जाता है. इसी दिन भगवान कृष्ण ने अर्जुन को गीता का ज्ञान दिया था. इस दिन पूजा उपासना से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति सम्भव होती है. इस दिन दान का फल अनंत गुना मात्र में प्राप्त होता है. इस बार मोक्षदा एकादशी 8 दिसंबर को होगी. ज्यादा जानने के लिए देखें चाल चक्र का यह एपिसोड. साथ ही जानें अपना राशिफल.
In this episode of Chaal Chakra, our astrologer will tell you about the importance of Mokshda Ekadashi. Our astrologer will also tell you your daily horoscope. To know more watch this episode of Chaal Chakra.