चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे नवरात्रि में कलश स्थापना और पूजा विधान. यह आश्विन शुक्ल पक्ष की शारदीय नवरात्रि है. इसे शक्ति प्राप्त करने की नवरात्रि भी कहा जाता है. इस बार यह नवरात्रि 29 सितंबर से शुरू होगी और इसका समापन दशहरे के साथ 08 अक्टूबर को होगा. इस बार की नवरात्रि पूरे नौ दिन की होगी. इस बार मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आएंगी. इसके कारण देश की उन्नति अभी धीरे- धीरे ही हो पाएगी. लेकिन माता दुर्गा की विदाई घोड़े पर होगी. अतः युद्ध और शासन के विरोध की स्थिति बनेगी. सत्ता परिवर्तन और महंगाई की स्थिति बन सकती है.
In this episode of Chaal Chakra, our astrologer Shailendra Pandey will tell you about Kalsh Sthapna during Navratri, puja timings, puja vidhi and much more. This year, Navratri festival will be observed from September 29 and will conclude on October 8. Know how seek Maa Durga blessings during Navratri. Also, know what stars have in store for you.