चाल चक्र में आज आपको बताएंगे निर्जा एकादशी पर कैसे पूरी होंगी आपकी मनोकामनाएं. ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को निर्जला एकादशी कहा जाता है. भीम ने एक मात्र इसी उपवास को रखा था और मूर्छित हो गए थे, अतः इसको भीमसेनी एकादशी भी कहा जाता है. इस दिन बिना जल के उपवास रहने से साल की सारी एकादशियों का पुण्य फल प्राप्त हो जाता है. इसके अलावा धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष , चारों पुरुषार्थों की प्राप्ति भी होती है. इस दिन अच्छे स्वास्थ्य तथा सुखद जीवन की मनोकामना पूरी की जा सकती है. इस बार निर्जला एकादशी का व्रत 13 जून को रखा जाएगा.
In Chaal Chakra we will talk about the significance of Nirjala Ekadashi. In this episode we will tell you ways in which you can fulfil your wishes on the occasion of Nirjala Ekadashi. This year, the fast of Nirjala Ekadashi will fall on June 13.