चाल चक्र में आज जाने कैसे कन्हैया खत्म करेंगे संतानहीनता. बृहस्पति कमजोर होया राहु का प्रभाव ज्यादा हो. हरे वृक्ष कटवाने से, बड़ों का अनादर करने से बिना वजह गर्भपात करवाने से घर के मुख्य द्वार के आसपास केले का पौधा लगाने से गुरू चांडाल दोष या नाड़ी दोष होने से किसी कर्ज के बाकी रह जाने से अगर घर में पौधे सूखने लग जाएं. दीवारों पर सीलन आ जाए तो संतान योग में बाधा आती है.