चाल चक्र में आज बात होगी किस ग्रह से कौन सा विषय होगा मजबूत. गणित एक कठिन विषय माना जाता है. इसकी अच्छी जानकारी के लिए बुध का मजबूत होना जरूरी है. कुछ हद तक मंगल का ठीक होना भी जरुरी है. अगर गणित में कमजोरी है तो बुध के मंत्र का जाप करें. नियमित रूप से गणेश जी को दूब चढ़ाएं. अंग्रेजी को सामान्यतः विदेशी भाषा माना जाता है. अंग्रेजी भाषा की अच्छी जानकारी के लिए शनि का मजबूत होना जरूरी है. कुछ अंशों में केतु का बेहतर होना भी जरुरी है. अगर अंग्रेजी में समस्या है तो शनि मंत्र का जाप करें. प्रातः पीपल के पौधे में जल डालें और शाम को पीपल के नीचे दीपक जलाएं.
Today in this episode of Chaal Chakra, we will tell you about which academic subject would be stronge under which planet. We will also tell you about on how you should study to do well. Giving water to a Peepal tree in the morning and lighting a lamp under Peepal tree in the evening would help you to study better. Also know your daily horoscope in. Watch Chaal Chakra.