चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे संकष्ठी चतुर्थी और इसके धार्मिक महत्व के बारे में. माघ मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को संकष्ठी चतुर्थी कहा जाता है. इस तिथि को तिल चतुर्थी या माघी चतुर्थी भी कहा जाता है. इस दिन भगवान गणेश की और चंद्र देव की उपासना करने का विधान है. जो कोई भी इस दिन श्री गणपति की उपासना करता है उसके जीवन के संकट टल जाते हैं. साथ ही संतान की प्राप्ति होती है और संतान संबंधी समस्याएं भी दूर होती हैं. इस बार संकष्ठी चतुर्थी 13 जनवरी को है.
Today in this episode of Chaal Chakra we will tell you about the glory and religious significance of Sakat Chauth. Pandit Shailendra Pandey will tell you about the worship methodology of Lord Ganesha. You will also get to know about your horoscope, watch Chaal Chakra.