चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे शनि की सीधी चाल के मामले के बारे में. शनि अभी तक धनु राशि में मौजूद हैं. शनि यहां पर वक्री अवस्था में हैं. अब शनि आज दोपहर 02.14 बजे मार्गी हो जाएंगे. शनि की चाल अब धनु राशि में सीधी रहेगी और शनि इस स्थिति में 25 जनवरी 2020 तक रहेंगे. अब शनि का प्रभाव ज्यादा शक्तिशाली हो जाएगा और शनि अब एक साथ कई राशियों को प्रभावित करेंगे.
In this episode of Chaal Chakra, our astrologer Shailendra Pandey will tell you about the astrological effects of Shani(Saturn) on your horoscope. Know how Saturn transit in Sagittarius will influence your zodiac sign. Notably, the Saturn will remain in this position till 25 January 2020. Watch this video for more details.