चाल चक्र में आज हम बात करेंगे शिव तांडव स्तोत्र की महिमा की. भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए कैसे करें शिव तांडव स्तोत्र. शिव तांडव स्तोत्र से क्या क्या फायदे होंगे. शिव तांडव स्तोत्र की रचना भगवान शिव के परम भक्त रावण द्वारा की गयी एक विशेष स्तुति है. यह स्तुति छन्दात्मक है और इसमें बहुत सारे अलंकार हैं. माना जाता है कि रावण जब कैलाश लेकर चलने लगा तो शिव जी ने अंगूठे से कैलाश को दबा दिया. फलस्वरूप कैलाश वहीं रह गया और रावण दब गया. तब रावण ने शिव जी को प्रसन्न करने के लिए जो स्तुति की वह शिव तांडव स्तोत्र कहलाई. जहां रावण दबा था वह स्थान राक्षस ताल के नाम से प्रसिद्ध हुआ. शिव तांडव स्तोत्र का पाठ करके जीवन की सभी मुश्किलों को आसान किया जा सकता है. शिव तांडव स्तोत्र का पाठ करने में कोई गलती नही करनी चाहिए वरना बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.
Today we will talk about Lord Shiva Shiva Thandav Sototra Chaal Chakra show. How to please Lord Shiva Shiva? What are the benefits of Shiva Thandav Sototra? The composition of Shiva Tandava is a special praise made by Ravana, one of the greatest devotee of Lord Shiva. It is believed that when Ravan started walking with Kailasha, Shiva suppressed Kailasha with thumb. Consequently, Kailasha stayed there and Ravana got suppressed. Then Ravana chanted Shiva Tandava Stotra to praise Shiva. All difficulties of life can be simplified by following the recitation of Shiva Tandava Stotra.