चाल चक्र में आज आपको बताएंगे कुंडली में शुक्र का राजयोग हो तो क्या करें. शुक्र की ज्योतिष में क्या भूमिका है. शुक्र को ज्ञान और वैभव का स्वामी कहा जाता है. यह ग्लैमर का सबसे बड़ा ग्रह है. शुक्र वृष और तुला राशि का स्वामी है. यह मीन राशि में सबसे ज्यादा मजबूत हो जाता है. इसके कारण व्यक्ति को जीवन में सुख और वैभव मिल जाता है. शुक्र का राजयोग व्यक्ति को नाम यश भी देता है. इसका केवल एक राजयोग भी व्यक्ति को सुख शांति दे देता है. साथ ही जानें दैनिक राशिफल.
In this episode of Chaal Chakra, know about Shukra Grah(Venus planet) rajyoga in your horoscope. Shukra Grah governs Taurus and Libra. It is also called the planet of glamour, knowledge and wisdom. Rajyoga in your horoscope is considered auspicious and has positive impact on your life. Also, know your daily horoscope and plan your day accordingly.