चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे चांदी का हमारे जीवन में क्या महत्व है. चांदी एक चमकदार और सफेद धातु है, चांदी हमारे जीवन में हर रोज इस्तेमाल होने वाली एक मुख्य धातु मानी जाती है. धार्मिक दृष्टि से चांदी को अत्यंत पवित्र और सात्विक धातु के रुप में भी माना जाता है. शास्त्रों के अनुसार इसका उद्भव भगवान शिव शंकर के नेत्रों से हुआ था. चांदी ज्योतिष में चंद्रमा और शुक्र से संबंध रखती है. चांदी शरीर के जल तत्व को नियंत्रित करती हैं. चांदी मध्य मूल्यवान होने के कारण ज्यादा प्रयोग की जाती है. इसलिए आम आदमी की जिंदगी में चांदी की बहुत ज्यादा महत्वता मानी जाती है.
In this episode of Chaal Chakra, we will tell you the astrological importance of silver metal in your life. In astrology, silver metal balances the water and Kapha in our bodies. Silver is related to the planet Jupiter and Moon and it is believed that it brings abundance and luck for the bearer. It brings in a lot of beauty and happiness in your life. Silver is considered as auspicious and pious metal. It is believed that it came from the eyes of Lord Shiva. Watch this video for more details.