चाल चक्र में आज आपको बताएंगे कि क्या होते हैं वक्री ग्रह? ग्रहों की तमाम तरह की स्थितियां होती हैं. इसमें भी ग्रहों की गति के आधार पर मुख्यतः तीन तरह की स्थितियां पायी जाती हैं. मार्गी, वक्री और अतिचारी, ग्रह जब सामान्य गति से भ्रमण करता है तो तो उसको मार्गी कहते हैं. जब तीव्र गति से चलता है तो उसको अतिचारी कहते हैं और जब इसी तीव्रता में वह पीछे की ओर चलने लगता है तो उसको वक्री कहते हैं. वास्तव में ग्रह कभी पीछे या उलटे नहीं चलते, बल्कि उनकी गति के कारण एक आभास होता है. इसी आभास को ग्रहों का वक्री होना कहा जाता है.
In Today Chaal Chakra, we will tell you about what are the Retrograde (Vakri) Grahas? There are various types of planets. In it, there are three main conditions on the basis of the motion of the planets. When the planet travels at normal speed then it is called Margi. When he walks fast, then he is called Atichari and when he starts to move backwards in the same intensity, then he is called a curve or wakri