चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे महिलाओं के विवाह से बृहस्पति का क्या संबंध है. किसी भी महिला के व्यक्तित्व और विवाह के लिए बृहस्पति सबसे महत्वपूर्ण ग्रह है. बृहस्पति उनके स्वास्थ्य और संतान पर भी असर डालता है. महिलाओं का अच्छा बृहस्पति उन्हें एक कुशल गृहिणी बनाता है. इनका करियर भी अच्छा हो जाता है और गृहस्थ जीवन भी. महिला का अच्छा बृहस्पति उनके सुखद जीवन की गारंटी है. किसी महिला का बृहस्पति ख़राब होने के परिणाम क्या होते हैं? आज इन सब बातों पर चर्चा होगी.
Jupiter plays key role in the horoscope of female native for cheerful married life. If Jupiter and 7th lord is well placed and having a good aspects, peaceful marriage can be predicted. In this episode of Chaal Chakra Know the effects of Jupiter on married woman. Watch video.