चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे कौन से ग्रह की पूजा से भगवान लक्ष्मीनारायण प्रसन्न होते हैं. जन्म कुंडली में शुक्र ग्रह और चंद्रमा को स्त्री कारक ग्रह माना जाता है. शुक्र ग्रह और चंद्रमा की पूजा करने से महालक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है. शुक्र और चंद्रमा की प्रसन्नता के लिए घर में काले और नीले रंग का प्रयोग बिल्कुल ना करें. अपने घर के दक्षिण पूर्वी भाग में रसोई घर जरूर बनाएं. हर रोज रसोई घर में काम करने से पहले घर की महिलाएं घर की इसी दिशा में एक दिया जरूर चलाएं उसके बाद ही रसोई घर का कार्य आरंभ करें.
In this episode of Chaal Chakra, we will tell you the ways to make Lord Lakshmi Narayana happy and which planet is associated with the Lord. As per astrology, planet Venus and Moon are associated with women. Offering prayers to these planets brings happiness and prosperity in your life. It is advised to not use black and blue colors in order to please these planets. Watch this episode for more details.