तिलक लगाना हिन्दू परम्परा में प्रयोग किया जाने वाला एक विशेष कार्य है. बिना तिलक लगाये, न तो पूजा की अनुमति होती है और न ही पूजा संपन्न मानी जाती है. तिलक दोनों भौहों के बीच में, कंठ पर या नाभि पर लगाया जाता है. तिलक के द्वारा यह भी जाना जा सकता है कि आप किस सम्प्रदाय से सम्बन्ध रखते हैं. इससे स्वास्थ्य उत्तम होता है, मन को एकाग्र और शांत होने में मदद मिलती है. साथ ही ग्रहों की उर्जा संतुलित हो पाती है, भाग्य विशेष रूप से मदद करने लगता है. जानिए, क्या हैं तिलक लगाने के नियम? तिलक लगाने से कैसे ग्रह होंगे मजबूत?