चाल चक्र में आज आपको बताएंगे क्यों होते हैं पति पत्नी के बीच विवाद. पति पत्नी के बीच ग्रहों की मित्रता आपसी तालमेल निर्धारित करती है. दोनों के ग्रह ही पति पत्नी के सम्बन्ध को अच्छा बनाते हैं. पति के लिए अच्छा वैवाहिक जीवन शुक्र से आता है. पत्नी के लिए यह काम बृहस्पति करता है. पति पत्नी का आपसी सम्बन्ध और तालमेल कुल मिलाकर शुक्र पर निर्भर करता है. जब शुक्र या बृहस्पति कमजोर हों तो वैवाहिक जीवन में काफी समस्याएं आती हैं. यह समस्यायें शनि , मंगल , सूर्य , राहु और केतु से काफी बढ़ जाती हैं और चन्द्र , बुध और बृहस्पति इन समस्याओं को कम करते हैं.