चाल चक्र में आज बात होगी किताबों की. अलग-अलग राशि वालों को किस तरह की किताबें पढ़ना पसंद हैं. इसके अलावा बात होगी दैनिक राशिफल की. भाग्य का दरवाजा में आपको बताएंगे, अगर पढाई में मन न लग रहा हो तो, नित्य प्रातः स्नान के बाद कंठ पर केसर का तिलक लगाएं. ऐसा करने से आपकी समस्या सुलझ जाएगी.