चाल चक्र में आज आपको बताएंगे क्या है बृहस्पति के राशि परिवर्त का मामला. अभी तक बृहस्पति तुला राशि में मौजूद थे. यहाँ पर बृहस्पति की स्थिति कमजोर थी. अब आज से बृहस्पति वृश्चिक राशि में प्रवेश कर रहे हैं. यह बृहस्पति की मित्र और अनुकूल राशि मानी जाती है. यहाँ पर बृहस्पति का प्रभाव काफी अच्छा होगा. यहाँ पर बृहस्पति लगभग 13 माह रहेंगे. लोगों के विवाह करियर और संतान के मामलों पर इसका सीधा प्रभाव पड़ेगा.
Jupiter entering house of Scorpio, the Lord House of Mars, a friendly sign.